Zara Hatke Zara Bachke Day 1 Collection, जाने जरा हटके जरा बचके फिल्म पहले दिन कितने की कमाई कर सकती है

Zara Hatke Zara Bachke Collection

Zara Hatke Zara Bachke फिल्म जिसमे पहली बार Vicky Kaushal और Sara Ali Khan दिखाई दिए है। फिल्म के ट्रेलर देखने से पता चलता है कि फिल्म घरेलू ड्रामा पर बना हुआ है। Zara Hatke Zara Bachke फिल्म के प्रचार के लिए Vicky Kaushal और Sara Ali Khan अलग-अलग जगह साथ दिखाई दे रहे थे तो Sara Ali Khan मंदिरों में पूजा करती भी दिखाई दे रही थी। और साथ में कई जगह जाकर पब्लिक में डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे थे।

Zara Hatke Zara Bachke फिल्म के बजट को लेकर भी काफी चर्चा हो रहा है। आपको बता दे कि फिल्म का कुल बजट 40-50 करोड़ रुपया बताया जा रहा है। फिल्म अपने पहले दिन में कितना रूपया कमा सकती है, लोगों के अंदर यह उत्सुकता देखी जा रही है।आपको बता दे कि Zara Hatke Zara Bachke आज सिनेमा घरो में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को केवल महाराष्ट्र में 300 से ज्यादा सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया है और ऐसे ही देश के अन्य राज्यों में फिल्म को अच्छे संख्यां में सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया है।

बात करे फिल्म कि ऑनलाइन टिकर बुकिंग कि तो Zara Hatke Zara Bachke फिल्म कि ऑनलाइन टिकर बुकिंग जड़ा भी अच्छा नही देखा जा रहा है। ज्यादातर सीट खली ही नजर आ रहा है। और बात करे फिल्म कि आ पहले दिन कि कमाई की तो फिल्म आज अपने पहले दिन में अच्छा ओपनिंग लेने वाली है। फिल्म को जितने सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया है। यदि उसका आधा भी सिट बुक हो जाए तो फिल्म तो मालामाल हो जाएगी।

Zara Hatke Zara Bachke फिल्म शुक्रवार को अपने पहले दिन में 8-10 करोड़ रुपया कि कमाई करने वाली है। हो सकता है कि हम आपको जो संख्या बता रहे है इसमें कुछ बदलाव हो लेकिन फिल्म कि आप पहले दिन कि कमाई इतने ही के लगभग रहेने वाला है। वैसे फिल्म घरेलु लड़ाई-झगड़े पर आधारित है और फिल्म में कॉमेडी का भी अच्छा मसाला लगाया गया है।

Related posts

Leave a Comment