Odisha Train Accident के कारण देश के सामने एक भयानक दृश्य सामने आ रहा है 

इस Train Accident में अबतक 233 लोगों का मौत हो चूका है 

और Odisha Train Accident में घायलों कि संख्या बदकर 900 के उपर है 

इस हादसे के बाद भारतीय सेना भी राहत -बचाव में के कार्य में जुटी है 

यह हादसा तीन ट्रेने की आपसी टकराव से हुआ 

इस हादसे में दो पैसेंजेर और एक मालगाड़ी था

इस हादसे के बाद लोग तरह-तरह के प्रशन सामने आ रहे है 

जैसे कि यह हादसा था या साजिश, यही प्रशन रेल मंत्री से पूछा गया

अश्विनी वैष्णव ने जबाब देते हुए कहा कि अभी इस मामले में कुछ नही कह सकते