7 वां वेतन आयोग : केंद्र सरकार जल्द ही DA में 4% की वृद्धि कर सकती है .
देश के कई राज्यों द्वारा सरकार के क्रमचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) के बाद
अब केंद्र सरकार भी अपने क्रमचारियों के लिए DA में 4% की वृद्धि कर सकती है
आपको बता दें की प्रत्येक साल DA में दो बार बढ़ोतरी की जाती है - जनवरी और जुलाई
Last DA में बढ़ोतरी की घोषणा इस वर्ष मार्च में की गयी थी
DA में 4% वृद्धि के साथ टोटल 42 प्रतिशत हो जायेगा
Last DA में बढ़ोतरी की घोषणा इस वर्ष मार्च में लागू की गयी थी
DA में अंतिम वृद्धि कि 4% के साथ जनवरी में किया गया था जो मार्च में लागु हुआ
अधिकारिक आंकड़ो के अनुसार 47.58 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी है और 69.76 लाख पेंशनभोगी है