फिल्म The Kerala Story रोज नए-नए पाने खुल रहे है। फिल्म मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म को बनाने के लिए 7 साल कि रिसर्च किया गया है। फिल्म कर कुछ लोग द्वारा रोज नए-नए प्रशन किए जा रहे है। फिल्म The Kerala Story में ऐसे कई दावे किए गए है जो पहली बाद देश के सामने ऐसे बात समने आई है। फिल्म को लेकर करोड़ो लोग समर्थन तो कुछ लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे है साथ ही कुछ लोग इस फिल्म को बैन करने कि भी माँग कर रहे है।
इस फिल्म में ऐसे अनके दावे किए गए है जो कुछ लोग को पसंद तो कुछ लोगों को ना पसंद भी आ रहा है। उस ही में से एक बहुत प्रसद्ध दावा है, जिसमे यह कहा जा रहा है की केरला के मुख्यमंत्री ने कहा है की केरला अगले बीस वर्षो में मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा। इसके साथ ही एक बहुत प्रसद्ध दावा है जिसमे यह कहा गया है कि केरला के मासूम हिन्दू लडकियों को लव जिहाद में फंसाकर धर्मांतरण कराया जाता है। और धर्मांतरण करने के बाद उन्हें विदेशो में आतंकिय संगठनो द्वारा भेजकर आतंक को बढ़ावा दिया जाता है।
20 साल में केरला बन जाएगा मुस्लिम राष्ट्र?
The Kerala Story Ka saach: इस फिल्म के Trailer में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सिन आता है जिसमे अदा शर्मा कहती है कि हमारे CM कह रहे थे कि अगले 20 वर्षो में केरल मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा। इस बात को लेकर अभी काफी चर्चा चल रही है, लोग इस विषय पर अपनी अलग-अलग राय दे रहे है। लेकिन इसपर अब सवाल यह उठता है कि क्या सच में केरल कि किसी CM ने ऐसा कहा कि केरल अगले 20 सालो में केरल मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा? इसकी जानकारी आपको आगे दी गई है सच जानने के लिए उत्सुक है तो आगे कि जानकारी विस्तार से पढ़े आपको सचाई की पता लग जाएगी।
जब हम इस बात की रिसर्च कर रहे थे तो हमे पता चला कि कि पिनाराई विजयन से पहले जो मुख्यमत्री थे जिनका नाम Oommen Chandy है उन्होंने इस बात का जिक्र किया था उन्होंने धर्मांतरण का जिक्र किया था। Oommen Chandy ने सदन में धर्मांतरण के मुद्दे पर बात किया था उन्होंने बताया था कि किस वर्ष में कितना धर्मांतरण हुआ था। तो रिसर्च में कही-न-कही यह बात सच साबित होते हुए दिखाई दे रही थी।
आपके मन में जो प्रशन था की क्या 20 saal mein kerala ban jaega muslim raashtr? उम्मीद करते है कि इसका उत्तर मिल जाएगा। लेकिन अभी भी फिल्म The Kerala Story पर ऐसे कई दावे कि खुलाशा होने वाली है। जिसकी जानकारी आपको समय-समय पर मिलता रहेगा। जैसे इस फिल्म में बताए गए 32000 हजार लडकियों का सच, एक सब दावे का एक-एक करके सच बहर आएगा और यह पता चलेगा कि फिल्म में की गए इस बात में कितनी सचाई है। और यह बात पुरे देश के समने आएगा कि सच में केरला राज्य में ऐसी कोई बात हुआ था। हम हम अपने अगले पोस्ट में फिल्म में किए गए 32000 लड़कियों के बारे मे जो बात कही गई है उसकी सचाई को लेकर बात करेंगे।
The Kerala Story की कहानी
The Kerala Story की कहानी: केरल में हिंदू और ईसाई लड़कियों की कहानी है, जो पहले लव जिहाद की फंदों में फंस गईं और बाद में ISIS आतंकवादी बनने के लिए इराक, सीरिया और अफगानिस्तान भेज दी गईं। यह भयानक कहानी ‘द केरल स्टोरी’ के माध्यम से उन ज़रूरतमंद लोगों की ज़िंदगी का पर्दाफ़ाश करती है, जो इस कड़ीदार कठिन दुनिया में सफलता के लिए लड़ रहे हैं।
‘The Kerala Story’ की ट्रेलर शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की एक हिंदू महिला की कहानी से शुरुआत होती है। उन्हें भी एक मुस्लिम लड़के के जाल में फंसाया जाता है, जो उन्हें अपना बनाने के लिए उनसे शादी करने के नाम पर धोखा देता है। फिर बाद में, उन्हें ISIS आतंकवादी बनने के लिए भेज दिया जाता है।
The Kerala Story की कहानी: शालिनी का किरदार अदा शर्मा द्वारा निभाया गया है, जो उनके ज़ख़्म को सहने के लिए उनकी ताकत बनती हैं। उन्होंने इस नाटक में उन लड़कियों की ज़ुबानी से उनके ज़ख़्मों को व्यक्त करने की कला का प्रदर्शन कर रहे होते है।
The Kerala Story Release के साथ क्या बनेगी रिकार्ड
फिल्म The Kerala Story 5 मई को Release हो जाएगी। फिल्म रिलीज़ से पहले ही बहुत सर्चे में है। ऐसे कई लोग सामने आ रहे है जो इस फिल्म के promotion के लिए अपने जेब से पैसा खर्च करके इस फिल्म का promotion कर रहे है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म कई रिकार्ड को तोड़ने वाली है। और किसी फिल्म के promotion के लिए लोग अपने जेब से पैसा खर्च कर रहे है यह एक अपने आप में ही एक रिकार्ड है।
हाल ही में एक खबर सामने आई थी जिसमे एक टेम्पू चलाने वाला अपने टेम्पू पर The Kerala Story की एक पोस्टर लगाए होता है। और वे ऐसे दस लोगों को एक जगह से दुसरे जगह फ्री में झोड़ देंगे जो इस फिल्म को देकेंगे।