Small Business Ideas: सिर्फ 10 हजार लगाकर शुरू कर सकते है यह 5 Business होगी लाखो की कमाई…

Small Business Ideas

आज के समय में सब लोग चाहते है की हमारे पास लाखो रुपया हो ताकि हम अपने जीवन को विल्कुल आराम से जी सके। लेकिन यहाँ मुख्य प्रशन आता है की आखिर हमारे पास इतना सारा पैसा कहाँ से आएगा। क्योकि पैसे को अपने पास लाने के लिए कुछ तो करना ही होगा जिसे पैसा हमारे पास आ सके। आपको तो यह बात याद ही होगा कि मनुष्य कहता है कि मेरे पास पासा आए तो कुछ करू और पैसा कहता है की तू कुछ कर तो मैं आऊ, यह बात विल्कुल सही बैठता है।

यदि आप भी बेहद कम पैसे में कोई Business शुरु करना चाहते है तो आज का यह पोस्ट खास आपके लिए है जिसमे हम आपको 5 ऐसे Small Business Ideas देने वाले है जिसे आप बेहद कम लगभग 10 हजार लगा कर आसानी से शुरू कर सकते है। वह 5 Small Business कैन से है और और उनको आप कैसे शुरू कर सकते है इसकी जानकारी निचे दी गई है।

1. आइसक्रीम बनाने का व्यापार

जैसा की आपको पता ही होगा की हमारे देश के लोग आइसक्रीम लोग कितना ज्यादा पसंद करते है। आइसक्रीम को पसंद करने वाले लोग किसी मौसम का इतंजार नही करते। उनको तो बाद आइसक्रीम खाने से मतलब है चाहे दिन ठंडी का हो या गर्मी। लेकिन यह भी बात सही है कि गर्मियों आइसक्रीम का व्यापार आसमान छूने लगता है। और यही कारण है कि आइसक्रीम को लेकर लगातर न-नए कम्पनी खुल रही है। आप चाहे तो उस व्यापार को अपने घर से ही शुरुआत कर सकते है। इसके लिए ज्यादा पैसो की भी जरूरत नही होती है।

2. बैग्स बनाने का कारोबार

सरकार द्वारा प्लास्टिक कर बैन लगाने के बाद बाज़ार में कपड़े का बैग काफी चल रहा है। सरकार को प्लास्टिक कर बैन की भी कुछ मजबूरियाँ है। आप चाहे तो अपने घर से ही 2. बैग्स बनाने के कारोबार का शुरुआत कर सकते है। और जैसे जैसे आपको कारोबार बढ़ता जाएगा आपको नए नए मोडल का बैग्स को बाज़ार में उतार सकते जो लोगों को पसंद आया तो आपका कारोबार रोकेट की तरह चलेगा।

3. सिलाई का करोबार

दिन पर दिन कपड़ो का व्यापार बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। और कपड़ो के साथ-साथ सिलाई का कारोबार भी उतना ही तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में आप बहुत आसानी से और अपने घर से ही सिलाई का करोबार शुरू कर सकते है। और यह बात सबको मालूम है की सिलाई के करोबार के लिए 10 हजार काफी है।

4. कोचिंग सेंटर का बिज़नस

हमारे देश में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाला कोई व्यापार है तो वह है शिक्षा। अब वह स्कूल हो या कोचिंग सेंटर। आप चाहे तो अपना खुद का एक कोचिंग सेंटर भी खोल सकते है। यदि आप पढ़ाई में बहुत अच्छे है तो आपके लिए सोने पर सुहागा जैसा होगा। कोचिंग सेंटर खोलने के लिए बाद आपको रूम की जरुर होगा। और दो-चार बच्चो से अपने कोचिंग का प्रचार करा करा सकते है।

5. घर पर केक बनाने का कारोबार

केक की बढती माँग को तो अपने देखा ही होगा। एक दिन में लाखो-करोड़ो की संख्यां में केक की बिक्री होती है। और अच्छी बात यह हो की इस कारोबार को शुरू करने के लिए कोई बरी-बराकम निवेश की जरूरत नही है आप चाहे तो इस कार्य को अपने घर से ही शुरुआत कर सकते है।

Related posts