SBI से Mudra Loan लेने का आसान तरीका मात्र 10 मिनट में पा सकते 50000-500000 तक Loan विस्कुल आसानी से

SBI MUDRA LOAN kaise le

भारत सरकार द्वारा जारी किया गया मुद्रा लोन खास तौर पर छोटे व्यापारियों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। जिससे अधिकतर लोग अपना नया व्यवसाय शुरू किये है तथा पुराने व्यवसाय हो और बड़ा किये है सरकार इस मुद्रा लोन के माध्यम से तमाम उद्यमियों को बढावा दे रही है।

आइये जानते है क्या है मुद्रा लोन

MUDRA LOAN मतलब माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी ऋण . यह योजना 8 अप्रैल 2015 को शुरू किया गया था इसका मिशन है कि छोटे व्यापारियों को आर्थिक ऋण सहायता प्रदान करना मुद्रा लोन के तहत तीन ऋण प्रदान किये जाते है।

  • शिशु इस कैटेगरी में 50,000 रूपये तक ऋण प्रदान किया जाता है जो शुरुआती उद्यमियों के लिए होता है।
  • किशोर इसमें 50,000 से 5,00000 तक लोन प्रदान किया जाता है यह माध्यम वर्ग के उद्यमी के लिए है।
  • तरुण इसमें 5,00000 से 10,00000 तक लोन प्रदान किया जाता है जो बड़े स्केल के उद्यमियों के लिए है।

SBI MUDRA LOAN कैसे लें

सबसे पहले आप SBI के मुद्रा लोन के वेबसाइट पर जाए https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra

याद रखिये आपके खाते में आधार , पैन कार्ड व मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है। वेबसाइट पर जा कर मोबाइल नंबर खाता नंबर व धन राशी अंकित करके आपनी योग्यता जाँच करें अगर आप लोन लेने के लिये योग्य है तो आगे का पेज खुलेगा, अन्यथा वही पर आपको बता दिया जाता है कि आप योग्य नहीं है . अगर आप ऑनलाइन लोन लेने में सक्षम नहीं है तो अपने नजदीकी स्टेट बैंक के शाखा में संपर्क कर ब्रांच मनेजर से जानकारी ले सकते है . ब्रांच मनेजर आपकी पात्रता देखते हुए लोन दे सकते है।

हमने आपको जो जानकारी दिया है आप उसे अच्छे से पढ़कर और पोस्ट में साझा किए गए जानकारी को फॉलो करके आसानी SBI MUDRA LOAN को ले सकते है। इसके लिए बस आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए। और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होना चाहिए। इस LOAN में आपका मोबाईल नंबर बहुत जरूरी है कोशिश करे की सभी जगह एक ही मोबाईल का नंबर दे। हमने आपको बहुत कम समय में बहुत ज्यादा जानकारी देने की पूरी कोशिश की है।

Related posts

One Thought to “SBI से Mudra Loan लेने का आसान तरीका मात्र 10 मिनट में पा सकते 50000-500000 तक Loan विस्कुल आसानी से”

Leave a Comment