आपको यद् हो तो Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi योजना में आज से लगभग एक वर्ष पहले ही E-KYC हुआ था और अभी भी जिन लोगों ने इस योजना में E-KYC नही कराया है उनका इस योजना के अंतर्गत E-KYC हो रहा है। लेकिन क्या आपको मालूम है की आपका इस योजना के अंतर्गत E-KYC हुआ है की नही, यदि अपने इस योजना के अंतर्गत E-KYC कराया तभी आपको चेक जरुर करना चाहिए की आपका E-KYC हुआ हुआ है या नही।
PM Kisan योजना में E-KYC क्यों जरुरी
जैसा की हमने आपको बताया की यदि अपने Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi के अंतर्गत E-KYC कराया तभी तभी आपको यह जरुर चेक कर लेना चाहिए की आपका इस योजना के अंतर्गत E-KYC हुआ है या नही। यह बेहद जरुरी इसलिए भी है क्योकि अपने E-KYC नही कराया तो आपका पैसा रुक सकता है। यदि आपको बता है की आप यह कैसे चेक क्र सकते है तो बहुत अच्छा और यदि इसकी जानकारी नही है तो निचे हमारे द्वारा साझा की गई स्टेप फॉलो करे आप बहुत आसानी से यह चेक कर लेंगे की आप Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi के अंतर्गत E-KYC कराया या नही।
PM Kisan योजना में E-KYC कैसे करे
- सबसे पहले आप PM Kisan की अधिकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए।
- इसके बाद e-KYC के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप अपने आधार नंबर डाले और Search पर क्लिक करे।
- इतना हो जाने के बाद अपना मोबाईल नंबर डाले Send OTP पर क्लिक करे।
- अपने मोबाईल पर मोबाईल पर आए 6 अंको का OTP डाले।
- इतना हो जाने के बाद उपर एक संदेश लिखा हुआ मिलेगा की आपका E-KYC हुआ है या नही।
- यदि आपका E-KYC नही हुआ है तो यही से आगे बढ़ कर अपना E-KYC भी कर सकते है।
हमने आपको एकदम साफ-साफ बताया हुआ है की यदि अपने Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi योजना E-KYC कराया है तो अच्छी बात है वरना जल्द-से-जल्द E-KYC करा ले ताकि 14 क़िस्त आने में कोई समस्या न हो।