e-Shram card के बड़े फायदे के बारे में जानिए पूरी जानकारी

E-Shram-Card

e-Shram card benefits in hindi: e Shram जो सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र मजदूरों को लाभ प्रदान करने के लिए चलाया गया एक योजना है जिसमे असंगठित क्षेत्र मजदूरों को लाभ दिया जाता है। जैसा की आपको पता ही होगा कि असंगठित क्षेत्र मजदूर भी कई तरह के होते है। इस योजना के तहत अनेक लाभ दिए जाते जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। आपको बता दे कि अभी तक 28 करोड़ के ज्यादा e Shram बन चुका है।

e-Shram card में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है

यदि आप ई-श्रम कार्ड बनवा चुके है तो आपके बधाई क्योकि आप बिना कोई बीमा कराए 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करा चुके है। इस योजना के तहत आपको पहला लाभ यही है कि आपको इस योजना के तहत 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है जो एक गरीब परिवार के लिए काफी लाभदय होगी।

e-Shram card के तहत सरकार द्वारा सीधा लाभ

यदि इस योजना के तहत सरकार कोई योजना चलती है तो जो व्यक्ति उस लाभ के लिए योग्य होता है तो उसको सरकार द्वारा सीधा लाभ दिया जाता है। क्योकि e-Shram card के तहत आप क्या काम करते है, आपके बैंक खाते की जानकारी के साथ-साथ आपका मोबाईल नंबर कि जानकारी सरकार के पास चली जाती है। इसलिए सरकार आपको सीधा लाभ देने में सक्षम होती है और e-Shram card के तहत सरकार द्वारा सीधा लाभ देती है जैसे उत्तर प्रदेश में कोरोना के समय में 500 रुपया दिया गया है।

PMSYM पीएम श्रमयोगी मानधन योजना तहत 3,000 रुपये का पेंशन

e-Shram card के अंतर्पीगत पीएम श्रमयोगी मानधन योजना PMSYM के तहत हर मजदूरों को 3,000 रुपये तक का पेंशन हर महीने में मिल सकता है। लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको 55 रुपये से लेकर 200 महिना तक योगदान करना होगा।

Related posts

Leave a Comment